lava agni 3 5g launch date: अगर आप भी सोच रहे है,दीपावली और छठ के शुभ अवसर पर कम बजट में स्मार्ट फ़ोन लेने के लिए तो लावा पेश करने जा रही है, इंडिया में फर्स्ट टाइम लांच होने जा रहा डबल डिस्प्ले वाला फोन lava agni 3 5g Mobile को जिसमे 6.78 inch, AMOLED डिस्प्ले दिया गया है,और इसके साथ ही इस फ़ोन में 5000 mAh 66w फ़ास्ट चार्जर के साथ जो की जिसमें Display पर Fingerprint Sensor दिया गया है,
जैसा की आप सभी जानते होंगे लावा भारत की निर्माता कम्पनी है,हलाकि ये कम्पनी keypad वाला फ़ोन पे राज करती थी ,और आज भी इसके lavaका keypad फ़ोन काफी लोग आज भी पसंद भी करते है, बात करे lava agni 3 5g mobile के बारे तो 50 MP + 8 MP + 8 MP Triple Rear Camera दिया हुआ है,इस lava agni 3 5g flipkart से भी आप आसानी से खरीद सकते है,आज हम इस आर्टिकल में lava agni 3 5g specifications के बारे में पूरी जानकारी निचे बताया गया है,
lava agni 3 5g price in india
बात करे lava agni 3 5g price के बारे में तो यह फ़ोन भारत में लंच हो गया है,स्मार्टप्रिक्स मोबाइल का एक प्रशिद्ध न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है,यह फ़ोन दो स्टोरेज और दो Variants के साथ लंच किया गया है,दोनों Variants के फ़ोन के कीमत अलग अलग होगी, lava agni 3 5g की शुरुआती मॉडल की कीमत 20999 रुपया होगी
lava agni 3 5g specifications
Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7300X Chipset के साथ 2.5 GHz, lava agni 3 processor
Octa Core दिया हुआ है, इस फ़ोन के डिस्प्ले पर Display Fingerprint Sensor ,5000 mAh की बैटरी 50Mp के ट्रिपल कैमरा और 5g कनेक्टविटी के साथ और 5g ड्यूल सिम इस फ़ोन में 6. 78 इंच का डिस्प्ले 8.8 Thickness और 212 g का फ़ोन है,और कई सरे फीचर्स इसके निचे टेबल में दिया हुआ है,
4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, USB-C v2.0
Battery
5000 mAh, 66W Fast Charging (Average)
lava agni 3 5g Display
lava agni 3 5g में 6.78 inch का बड़ा AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जायेगा जिसमे 1200 x 2652 pixels रेजोल्यूशन और 429 ppi का डबल डिस्प्ले मिलता है,यह फोन पंच होल टाइप Corning Gorilla Glass 5 दिया हुआ है,इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पिक Brightness Widevine L1 support के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा
lava agni 3 5g Battery & Charger
lava agni 3 5g के इस मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी का बड़ा लिथिम पॉलिमर का बैटरी दिया जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा इसके साथ एक USB टाइप-C मॉडल का 66W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जिस मोबाइल का StandBy Time 15 दिन ,इस मोबाइल से अगर बात करते है तो 42 घंटा तक बैटरी बैकअप देगा वही अगर Video Playback करते आपको 9 घंटा का बैटरी बैकअप मिलेगा और lava agni 3 5g mobile Water Resistance मोबाइल है,
lava agni 3 5g Camera
lava agni 3 5g के रियर में 50 MP + 8 MP + 8 MP का ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे,बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा जिससे आप 4K @ 30 fps UHD Video रिकॉर्डिंग कर सकते है.
lava agni 3 5g RAM & Storage
लावा के इस फ़ोन को फ़ास्ट और स्मूथ चलाने के लिए था डाटा को सेव करने के लिए इसमें 8 GB का Virtual RAM और 128 GB Inbuilt स्टोरेज दिया जायेगा इस फ़ोन में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जायेगा