ICAI CA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा ,ली जाने वाली (ICAI) परीक्षा देने वाले उमीदवार इस परीक्षा का रिजल्ट आने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है,लेकिन जो भी उमीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी के लिए गुड न्यूज़ है,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 30 अक्टूबर 2024 को रिजल्ट जारी कर सकता है,ICAI बोर्ड ने 25 अक्टूबर 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पे जारी करके बताया है,इस परीक्षा के रिजल्ट ICAI के आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पे जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है,और डाउनलोड भी कर सकते है
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के द्वारा icai का परीक्षा 2 ग्रूप में आयोजित की गई थी ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर 2024 तक ली गई थी वही ग्रुप 2 की परीक्षा ग्रुप 2 परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर 2024 तक ली गई थी, icai result nic के रिजल्ट आने के लिए विधार्थी काफी समाये से इंतजार कर रहे थे, रिजल्ट को चेक करने के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया हुआ है
icai.nic.in result 2024 सोशल मिडिया पर दी जानकारी
ICAI iने सोशल मिडिया अकाउंट twitter के माधयम से यह बताया है की icai का एग्जाम जो सितम्बर 2024 आयोजित की गया था, ICAI परीक्षा का रिजल्ट 30 सितम्बर 2024 को परिणाम जारी करने की उम्मीद है, इस twitter पोस्ट में आपको एक पीडीऍफ़ फाइल का लिंक दिया है, Is the CA 2024 result out के बारे में पूरी जानकारी दिया हुआ है निचे पोस्ट को देखे
Important Announcement – Results of the ICAI Chartered Accountants Intermediate and Foundation Examinations held in September 2024 are likely to be declared on Wednesday, 30th October 2024
Detailshttps://t.co/rbdzqJ1IuQ pic.twitter.com/fjxgGdPBUp— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) October 26, 2024
How to check ICAI results चेक करने के तरीको के बारे में निचे स्टेप बय स्टेप बताया गया है
सबसे पहले आपको ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा उसके बाद आप ICAI के होमपेज पे जाकर CA फाउंडेशन’ या ‘CA इंटरमीडिएट जिस ग्रुप में आप एग्जाम दिए है उस ग्रुप पे क्लीक कर के रोलनंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डाल के सबित के बटन क्लीक करे उसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जायेगा स्टेप निचे दिया हुआ हैं
Step 1. सबसे पहले आपको ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in को OPEN करे
Step 2. उसके बाद आपको ICAI के होमपेज दिख जायेगा वह पर GROPU को सलेक्ट करे
Step 3. GROUP सलेक्ट करने के बाद अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर को दर्ज करे
Step 4. उसके बाद SUMBIT के बटन पर क्लीक करते ही आपको रिजल्ट दिख आएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है
Ca Inter Pass Percentage
Ca Inter Pass Percentage के बारे में बात करे तो का CA ग्रुप 1 में लगभग 69227 उमीदवार शामिल हुए थे जिसमे 15.17 percentage विधार्थी ही पास हुए है,वही ग्रुप 2 में 50760 उमीदवार शामिल हुए जिसमे से लगभग 15 .19 percentage ही अपना एग्जाम में पास हो सके है ,वही बात करे सभी ग्रुप के बारे में तो कुल 23482 उमीदवार शामिल हुए थे जिसमे मात्र 1330 विधार्थी पास हो सके लगभग 5.66 फीसदी है
Faq