Rohit Bal Death: दोस्तों आज हम बात करने वाले है भारत के मशहूर फैसन डिजाइनर रोहित बल के बारे में जो अब इस दुनिया में नहीं है,इनके निधन के खबर से पूरी बालीबुड में शोक के लहर है, काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे ,आप ये भी जान लीजिये करीब दो हप्ते पहले इस लम्बे टीटमेंट से उभर कर अपना कमबैक फिर से फैसन डिजाइन का शो किये थे लेकिन वे इस बीमारी से नहीं निकल पाए और मात्र 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया
63 साल की उम्र में दुनिया को अलबिदा कह गए
मीडिया रिपोर्ट की बात माने तो रोहित बल मात्रा 63 साल के उम्र में दुनिया को अलबिदा कह गए है, रोहित बल कार्डियक अरेस्ट के बीमारी से काफी सालो से जूझ रहे थे ,और इसके बाद उनको एक बारे अस्तपताल में उनका टीटमेंट कराया गया ,काफी समाये से टीटमेंट चला
बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे रोहित बल
आप ये भी जान लीजिये की लगभग दो हप्ते पहले कार्डियक अरेस्ट के बीमारी के टीटमेंट से उभर कर इस फैसन इंडस्ट्री में अपना कदम बढ़ाया फिर उसके बाद इस बीमारी का प्रभाव फिर दुबारा आ गया और 1 नंबर 2024 को इनका निधन हो गया, और इनके निधन से पुरे फैसन इंडस्ट्री के दुनिया में मातम का लहर पसर गया है, सभी लोगो के साथ साथ बालीबुड इंडस्ट्री में भी इनके सोक के लहर दिख रहा है,सभी लोग इनके आत्मा के सन्ति के लिए सोशल मिडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है,
कौन है रोहित बल और बालीबुड इंडस्ट्री में इतने मशहूर फैसन डिजाइनर क्यों है
8 मई 1961 को जन्मे रोहित बल जम्मू कश्मीर से बिलोग करते थे,इनका पढाई लिखाई दिल्ली के मशहूर फैशन टेक्नोलॉजी कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉलेज में पढाई पूरी की थी ,इसके बाद उन्होंने फैसन डिजाइनर के दुनिया में अपना कैरियर बानाने के बारे में सोचा इसके बाद साल करीब 1990 में इंडिया में मशहूर फैसन डिजाइनर बन गए
क्यों फेमस हुए थे रोहित बल
रोहित बल जब फैसन डिजाइनर के दुनिया में कदम रखे तो उन्होंने एक खाश पहचान बनाई और फैसन लेबल को काफी उच्चा पहचान दिलाई रोहित साहब जब भी कपड़ा की डिजाइन करते थे तब उनके द्वारा डिजाइन किये गए कपड़े में मोर और कमल का आकृति आउटफिट्स में लगाते थे,और इसी डिजाइन के चलते उनको और फेमस बना दिया वे जो भी कपड़ा डिजाइन करते थे उस डिजाइन में वेलमेट ,ब्रोकेड,फैब्रिक इस्तेमाल करते ही थे,रोहित बल ने कई सारे जाने माने बॉलीवुड स्टार के कपड़ा डिजाइन किये है,जैसे आप जानते ही है एक शॉव चलता कौन बनेगा करोड़पति उसमे अभिताभ बचन के लिए रोहित साहब ने ही कपड़ा का डिजाइन किया हुआ था
इस शो में आखिरी बार नजर आए थे रोहित बल
इसी साल 2024 में रोहित बल 13 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के मशहूर होटल इंपीरियल होटल में कलेक्शन कायनात: ए ब्लूम इन द यूनिवर्स को लैक्मे इंडिया फैशन शो में अपना कमबैक किये हुआ था इस शो में इंडिया के मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पण्डे भी दिखाई दी थी और यही शो रोहित बल के लिए अंतिम शो बन गया
View this post on Instagram
कैसे हुई रोहित बल की मौत
सोशल मिडिया के न्यूज़ के अनुसार रोहित बल के करीबी दोस्त से पता चला है की रोहित बल को अभी हाल में कमबैक शो हुआ थे उस से पहले रोहित बल आईसीयू एडमिट कराया गया था, फिर उनकी सेहत 30 अक्टूबर 2024 को बिगड़ गई ,और 1 नवम्बर 2024 को कार्डियक अरेस्ट से ग्रस्त मशहूर फैसन डिजाइनर की निधन हो गया ,फ़िलहाल उनके शव को दिल्ली लोधी रोड श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा